Quick Review Of Fundamental Of Nursing
1. Alternating gait या four point gait में patient सबसे पहले right crutch को move करता है, फिर उसके बाद left foot को। फिर उसके बाद left crutch, फिर right foot को।
2. Three point gait में, patient two crutches और affected leg को एक साथ moves करता है और फिर उसके बाद unaffected leg को move करता है।
3. Two point gait में, patient right leg और left crutch को एक साथ move करता है और फिर left leg and the right crutch को एक साथ move करता है।
4. Adults में, vein puncture के लिए सबसे सुविधाजनक veins basilic और median cubital veins होती हैं
5. Tube feeding शुरू करने से दो से तीन घंटे पहले, nurse को patient के पेट में aspirate करना चाहिए ताकि यह verify किया जा सके कि gastric emptying is adequate.
6. O blood ग्रुप वाले लोगों को universal donors माना जाता है।
7. AB blood ग्रुप वाले लोगों को universal recipients माना जाता है।
About ASTHMA click here
8. Bladder irrigation के बाद, nurse को urine की amount, color, and clarity का documentation करना चाहिए।
9. Tracheotomy tube को suctioning करने के बाद, nurse को color, amount, consistency, को document में लिख लेना चाहिए।
10. Drug prescription पत्र पर , abbreviation p.c.लिखा हो तो इसका मतलब है कि दवा को खाना खाने के बाद लिया जाना चाहिए।
11. Patient के self-determination से संबंधित कानून अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं। इसलिए, nurse होना चाहिए कि वह जिस राज्य में काम करती है, उसके laws से परिचित हो।
12. Gauge needle के अंदर का diameter है: Gauge जितना छोटा होगा, diameter उतना ही बड़ा होगा।
13. एक adult के सामान्य रूप से 32 permanent teeth होते हैं।
14. एक infant में, normal hemoglobin की value 12 g/dl होती है।
15. Water का Most of the absorption large intestine में होता है।
16. Most nutrients का absorption small intestine में होता हैं।
![]() |
| Fundamental Bullets |
17. Emergency स्थिति में, treatment के लिए consent, fax, telephone, और other telegraphic के रूप में लिया जा सकता है।
18. Decibel sound के measurement की unit है।
19. Z-track I.M. injection technique drug को muscle के deep से बंद कर देती है, जिससे skin की irritation और staining कम हो जाती है। इसके लिए 1″ (2.5 cm) या उससे अधिक लंबी needle की आवश्यकता होती है।
20. Ova और parasite test के लिए feces के Samples को बिना देर किए और बिना refrigerationके laboratory में पहुंचाए जाने चाहिए।
21. Autonomic nervous system, cardiovascular और respiratory systems को regulates करता है।
22. Tracheostomy care करते समय, nurse को catheter को धीरे धीरे tracheostomy tube में डालना चाहिए। catheter को वापस निकालते समय , nurse को 15 सेकंड से अधिक समय तक suction नहीं करना चाहिए और और बाहर निकालते समय हल्का ह;हल्का घुमा कर निकलना चाइये।
23. Rectal tube को 20 minutes से अधिक समय तक नहीं डाला जाना चाहिए क्योंकि यह rectal mucosa को irritate कर सकता है और sphincter controlको नुकसान पहुंचा सकता है।
24. Cholecystography के लिए Patient को शाम को low-fat meal और contrast medium पीने को देना चाइये।
25. Prothrombin जो की एक clotting factor है , इसका production liver में होता है।
26. Patient के urine sample collection के दौरान यदि patient menstruate कर रही है तो nurse को laboratory request में note करवाना चाइये।
27. Lumbar puncture के दौरान नर्स को initial intracranial pressure और cerebro spinal fluid के color को note करना चाइये।
28. यदि कोई patient sputum culture के लये sample देने में असमर्थ है तो heated aerosol treatment की मदद से sample लिया जा सकता है।
29. यदि एक ही आँख में eye drops और eye ointment डालना हो तो सबसे पहले eye drops की बून्द डालना चाहिए।
30. Isolation room से बाहर निकलते समय, nurse को अपने mask से पहले अपने gloves उतारने चाहिए क्योंकि fewer pathogens are on the mask.
31. Skeletal traction, जो wire की pins या tongs के साथ bone पर लगाया जाता है, is the most effective means of traction.
32. Blood pressure cuff अगर too narrow होगा तो , उससे बड़ी हुयी blood pressure reading आएगी।
33. Regular और neutral protein Hagedorn insulin लेने वाले patient के लिए single injection तैयार करते समय, nurse को सबसे पहले Regular इंसुलिन को syringe में खींचना चाहिए ताकि regular insulin की vial contaminated नहीं हो।
34. Rhonchi lungs के auscultation पर सुनाई देने वाली rumbling sounds (गड़गड़ाहट) वाली आवाजें होती हैं। ये आवाज़ inspiration के बजाय expiration के दौरान ज्यादा सुनाई देती है।
35. Maslow’s hierarchy की needs के अनुसार physiologic needs (air, water, food, shelter, sex, activity, and comfort) ये सब चीजे highest priority रखती है।
36. Patient’s को identify करने का सबसे बढ़िया तरीका patient की कलाई पर बंधा हुआ identification band होता है।
37. Unconscious patient को oral care के दौरान aspiration से बचाने के लिए नर्स को patient को side करवट देना चाइये।
38. Patient को उसकी जरुरत के हिसाब से pain medicine देने से पहले patient से दर्द की location पूछना चाइये।
39. Distance vision के assessment के दौरान, patient को chart से 20′ (6.1 m) की दूरी पर खड़ा होना चाहिए।
40. Geriatric patient जो की बहुत ज्यादा बीमार है उसके रूम का ideal temperature 66° to 76° F (18.8° to 24.4° C) होता है।
41. Hand washing, microorganisms के फैलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका होता है । Patient के routine contact के बाद, हाथों को 10 to 15 seconds तक धोना चाहिए।
42. किसी भी patient की देखभाल करते समय,नर्स को blood और body fluids को संभालने के लिए standard precautions का पालन करना चाहिए।
43. Intracellular fluid में potassium (K+) सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है ।
44. Vitamin B complex जो की water soluble vitamin होते है और metabolism के लिए जरुरी होते है उनमे thiamine (B1), riboflavin (B2), niacin (B3), pyridoxine (B6), and cyanocobalamin (B12) सभी आते है।
45. एक adult का orally temprature लेने से पहले, nurse को यह ensure करना चाहिए कि patient ने पिछले 15 minutes में smoking या hot or cold substances को consume (सेवन ) नहीं किया हो।
46. Bananas, citrus fruits, और potatoes, potassium के अच्छे source होते है।
47. Spine पर drug को Intrathecal injection के जरिये administer किया जाता है।
48. Magnesium के अच्छे source में fish, nuts, और grains शामिल होते है।
49. Communication के barriers के रूप में language deficits, sensory deficits, cognitive impairments, structural deficits, और paralysis सभी आते है।
50. Primary prevention ही true prevention है। Primary prevention के examples हैं immunizations, weight control, और smoking cessation.
51. Secondary prevention में early detection होता है इसके example है purified protein derivative (PPD), breast self examination, testicular self examination, और chest X-ray.
52. Tertiary prevention में long term complications से prevent किया जाता है।
Final Words:
Thank you guys for participating in Online Nursing Quiz, I hope this quiz will surely educate you. If you guys found this online quiz interesting and informative then try to share this quiz and our website with all your friends.

0 Comments